आजमगढ़, जुलाई 18 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल में शिक्षा के मालवीय कहे जाने वाले प्रमुख शिक्षाविद व ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के संस्थापक प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार तड़के निधन हो गया। वे 82 साल के थे। इसकी जानकारी मिलने पर जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई। शोक में ऑल इंडिया चिल्ड्रेन केयर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थाएं तीन दिन के लिए बंद रहेंगी। प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी का जन्म अंबेडकरनगर जनपद के जहांगीरगंज कस्बे में 15 नवंबर 1943 को हुआ था। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुआ। 1970 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उन्होंने एमए किया। 1970-71 में साकेत कॉलेज, फैजाबाद में डिफेंस स्टडीज़ के लेक्चरर बने और 1972 में...