मुंगेर, नवम्बर 16 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रख्यात शिक्षाविद् समाजसेवी और डीएवी संस्थान के उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महात्मा नारायण दास ग्रोवर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डा. सुभाष चंद्रा के कुशल नेतृत्व में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल शिक्षक निर्मल कुमार की देखरेख में विद्यालय के एलकेजी से दशम वर्ग के छात्रों ने प्रतिभागी के रूप में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा जिनमें बनाना रेस, रैबिट जंप, म्यूजिकल बोतल, स्पून एंड मार्बल्स में हिस्सा किया। जिसमें एलकेजी से वैभव कुमार, शाश्वत और श्रेयसी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। वर्ग तृतीय से दशम कक्षा के छात्रों के बीच 100 और 200 मीटर दौड़, लांग जंप, शॉट पुट प्रतियोगिता में अपनी खे...