औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- शिक्षाविद् कमला प्रसाद सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर बाबू अमौना स्थित कमला प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में श्रद्धांजलि सह सम्मान सभा का आयोजन किया गया। कल्याण पदाधिकारी सह बीडीओ विकास कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी उपेंद्र पाल, बीसीओ सतीश राम उपस्थित रहे। सभी ने कमला प्रसाद सिंह के शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि वे न केवल एक अनुशासित शिक्षक थे, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की नींव मजबूत करने वाले प्रेरक व्यक्तित्व भी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिरुद्ध कुमार संतोष ने की वहीं संचालन प्राचार्य हरिद्वार तिवारी एवं सह संचालन समाजसेवी कौशल शर्मा ने किया। भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य अनवर हुसैन, प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान, पूर्व जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह, जिला कमेटी सदस्य राजक...