आरा, जनवरी 31 -- फोटो 14 : शिक्षाविद् अजब दयाल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते मुखिया सत्येन्द्र नारायण सिंह। आरा। जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान डीके कारमेल स्कूल के संस्थापक एवं महान शिक्षाविद् अजब दयाल सिंह की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर डीके कारमेल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के सभी शिक्षण संस्थानों में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष (स्व. अजब दयाल सिंह के बड़े सुपुत्र) डॉ मधेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष एवं कोथुआं पंचायत के मुखिया सत्येन्द्र नारायण सिंह (द्वितीय सुपुत्र) सहित परिवार के सभी सदस्य और गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अजब दयाल सिंह महान शिक्षाविद्, समाजसेवी और साहित्यकार थे। --- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक शाहपुर। सरस्वती पूजा को लेकर करनामेपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंदन ...