अमरोहा, जुलाई 18 -- एनसीईआरटी की कक्षा आठ की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में किए गए बदलाव को शिक्षकों ने ऐतिहासिक बताया है। साथ ही मुगल काल को इतिहास का एक काला अध्याय करार दिया। जिले के भारतीय इतिहास संकलन समिति अमरोहा से जुड़े शिक्षाविद और अध्यापकों ने मुगलकाल को काला अध्याय करार दिया है। कहा कि किताब में बदलाव से छात्र-छात्राओं को इतिहास की बेहतर जानकारी मिलेगी। नई पुस्तक में भारतीय इतिहास के 13वीं से 17वीं शताब्दी तक के कालखंड को भारत के राजनीतिक मानचित्र का पुनर्निर्माण नामक अध्याय के तहत शामिल किया गया है। इसमें दिल्ली सल्तनत के उत्थान और पतन, विजयनगर साम्राज्य, मुगलों और उनका प्रतिरोध तथा सिखों के उत्थान पर प्रकाश डाला गया है। नई पुस्तक में उन भारतीय हस्तियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने सांस्कृतिक और राजनीतिक विकास में योगदान दिय...