सुल्तानपुर, जून 27 -- सुलतानपुर, संवाददाता। महर्षि शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महर्षि चेतना पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के द्वितीय सत्र सीबीएसई इन हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को महर्षि विद्या मंदिर में दीप प्रज्वलित कर किया गया। महर्षि संस्थान के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश के निर्देशन में चल रही शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला महर्षि विद्या मंदिर के सभी संभागों में संचालित हो रही है। कार्यशाला का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर शांति एवं ज्ञान का समन्वित रूप स्थापित करना है। प्रधानाचार्य कार्यक्रम की रूपरेखा से परिचित कराते हुए महर्षि संस्थान के प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महर्षि की ओर से संपादित चेतना का विज्ञान ऐसा उपागम है जो कि मानव मात...