नैनीताल, नवम्बर 11 -- बेतालघाट। बेतालघाट के शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र की ओर से जुलाई 2025 सत्र में पंजीकृत शिक्षार्थियों के लिए ओरिएंटेशन (अभिविन्यास) कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन किया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने शिक्षार्थियों से कहा कि अभिविन्यास कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान और छात्र एक-दूसरे से परिचित होकर दूरस्थ शिक्षा की बारीकियों को समझते हुए भावी भूमिका को तैयार होते हैं। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के अध्ययन केंद्र के साथ साथ परीक्षा केंद्र बनने की सूचना भी साझा किया। अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. जयती दीक्षित ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी का प्रयोग करते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को साझा कि...