हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कर्मकांड डिप्लोमा धारक 25 शिक्षार्थियों ने भारतीय सेना में धर्मशिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में पहुंचकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। शनिवार को ताड़ीखेत और अल्मोड़ा कैंट में शारीरिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ये शिक्षार्थी विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां विवि प्रशासन ने उन्हें प्रोविजनल डिग्री और बोनाफाइड प्रमाण पत्र प्रदान किए। कुलपति प्रो.नवीन चन्द्र लोहनी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। प्रो. गिरिजा पांडे, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो.सोमेश कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...