लखनऊ, जून 4 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता आलमबाग के इको गार्डन में धरना दे रहे टीईटी पास शिक्षामित्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाएंगे। इको गार्डन में पौधे लगाएंगे। बुधवार दोपहर बारिश के दौरान भी शिक्षामित्र धरने पर डटे रहे। शिक्षामित्रों का लगातार 9 वें दिन धरना जारी रहा। शिक्षक-शिक्षामित्र उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन मनाएंगे और धरना स्थल पर पौधरोपण करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री टीईटी पास शिक्षामित्रों को स्थायी करें। अन्य शिक्षामित्रों को दूसरे प्रदेशों क तरह सम्मानजनक मानदेय दें। प्रदेश संगठन मंत्री विकास शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री अनुज त्रिपाठी ने कहा कि 10 हजार रुपये महीने के मानदेय में परिवार की रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है। मंहगाई में परिवार क...