उरई, नवम्बर 21 -- उरई। उरई मुख्यालय में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौरा में बच्चों की शिक्षण व्यवस्था बदहाल नजर आई। यहां परिसर में कई स्कूल हैं, जिन्हें कंपोजिट कर दिया गया है और प्रधानाध्यापक शिक्षामित्र समेत चार लोगों के ऊपर यहां 190 बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी है। शुक्रवार को हिंदुस्तान की पड़ताल में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अरमा निरंजन मेडिकल लीव पर मिली। जबकि सहायक अध्यापिका प्रभा देवी सीसीएल पर बताई गई। शिक्षामित्र विवेक की ड्यूटी बीएलओ में होने के बाद यहां सहायक अध्यापिका सारिका के ऊपर मौके पर उपस्थिति लगभग 115 बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी दिखाई दी। शिक्षकों के न होने से बच्चे पढ़ाई की जगह खेलते कूदते मिले। जबकि एक कक्ष में तो शिक्षिका प्रभा के सीसीएल पर होने से ताला लगा मिला। जब मुख्...