बस्ती, दिसम्बर 15 -- बस्ती, हिटी। नगर थानाक्षेत्र में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है। प्रकरण में छात्रा के पिता की तहरीर पर नगर पुलिस ने आरोपी शिक्षामित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर थानाक्षेत्र के हथिया उपाध्याय निवासी अखिलेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनकी बेटी खुशी प्राथमिक विद्यालय हथिया उपाध्याय में कक्षा चार की छात्रा है। उनका आरोप है कि उनकी बेटी को गत 12 दिसंबर को स्कूल में कार्यरत शिक्षामित्र दिनेश चंद्र उपाध्याय ने हाथ से मारापीटा। साथ ही उसका बाल पकड़ कर घसीटा। बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षामित्र दिनेश चंद्र उपाध्याय के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। घटना की ज...