एटा, सितम्बर 10 -- शिक्षामित्र ने स्कूल में आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस, शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की। कमरे में दस्तावेज जलते हुए मिले। पुलिस जांच में सामने आया है कि शिक्षामित्र ने दबाव बनाने के लिए झूठा ड्रामा किया और कमरे में जाकर दस्तावेज जला दिए है। मामले में पुलिस को तहरीर का इंतजार है। सकरौली थाना क्षेत्र के गांव इसौली में उच्च प्राथमिक विद्यालय है। इसमें शिक्षामित्र हैप्पी चौहान पत्नी विनोद तोमर निवासी बोर्रा कलां तैनात है। शिक्षामित्र बुधवार सुबह लगभग आठ बजे विद्यालय में पहुंची और कार्यालय कक्ष में जाकर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। सहकर्मी शिक्षकों ने देख लिया और समय रहते आत्महत्या करने से बचा लिया। आग से सभी रजिस्टर जल गए। शिक्षामित्र की साड़ी भी जल गई है। मामल...