बिजनौर, नवम्बर 12 -- आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह से भेंट की। उन्होंने शिक्षामित्र की समस्याओं के बारे में भी बीईओ को अवगत कराया। खंड शिक्षा अधिकारी ने आश्वास किया कि बिना भेदभाव और निष्पक्षता के साथ कार्य होगा। शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला संगठन मंत्री केशव कुमार त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार चौहान, ब्लॉक महामंत्री ओंकार सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुधीर चौधरी, संगठन मंत्री टीकम सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष संदीप कुमार, प्रदीप कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...