संभल, अगस्त 19 -- नखासा थाना क्षेत्र के केशोपुर भंडी गांव में सोमवार को घर में रखे कूलर से बिजली करंट लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। जहां परिजन उपचार हेतु संभल के हायर सेंटर ले गए। जहां देर रात उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के केशोपुर भंड़ी गांव निवासी शिक्षामित्र कमल सिंह की पत्नी स्नेहलता सोमवार को घर पर कार्य कर रही थी। इसी दौरान घर में रखे कूलर में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गई। जिससे उनको जोरदार करंट लग गया।जहां परिजन आनन फानन में संभल के हायर सेंटर ले गए। जहां महिला की उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...