प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- लक्ष्मणपुर। पोस्टमार्टम के बाद शिक्षा मित्र का शव घर पहुंचते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। बड़े भाई अरविंद के दिल्ली से आने के बाद शव का अंतिम संस्कार रविवार को शृंग्वेरपुर में गंगा घाट पर कर दिया गया। लीलापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गुलरहा निवासी 50 वर्षीय अश्वनी तिवारी पुत्र अम्बिका प्रसाद तिवारी पड़ोस के ही एक विद्यालय में शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत थे। शनिवार को वह पत्नी सुमन देवी के साथ बुलेट से प्रतापगढ़ जा रहे थे। खरगपुर में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित साईं पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...