अमरोहा, जुलाई 26 -- प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जिला कार्यकारिणी ने शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शुक्रवार को डीएम निधि गुप्ता को सौंपा। आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हुए कहा कि महंगाई के दौर में आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षामित्रों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। पढ़ाते-पढ़ाते ही विद्यालय में शिक्षामित्रों का निधन हो रहा है। 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले शिक्षामित्र खाली हाथ रिटायर हो रहे हैं। कहा कि शिक्षामित्रों की दयनीय दशा को दृष्टिगत रखते हुए जल्द सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर लाभांवित किया जाए। कहा कि समायोजन निरस्त होने के बाद आर्थिक तंगी के चलते पूरे प्रदेश में काफी शिक्षामित्रों की मृत्यु हो चुकी है, उनकी आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान प्राथमिक शिक्षा मि...