हापुड़, मई 23 -- जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों ने समर कैंप ड्यूटी का विरोध किया है। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है। जिलाध्यक्ष घनश्याम चौहान एवं ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि समर कैंप में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। प्रत्येक शिक्षामित्र, अनुदेशक को समर कैम्प के संचालन करने की जिम्मेदारी दी गई है, जो गलत है। हीटवेव के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ सकती है। शासन द्वारा आदेशित सभी कार्यों में शिक्षक एवं शिक्षामित्र मिलकर कार्य कर रहे हैं तो समर कैंप केवल शिक्षामित्रों से ही क्यों कराया जा रहा है। प्रांतीय महिला अध्यक्ष सीमा ठाकुर, जयवीर सिंह, योगेश तोमर, संजय सिंह, नरेंद्र सिंह, तनवीर अहमद खान, ओमपाल तोमर, जितेंद्र तोमर, संजय शर्मा, पिंकी शर्मा, आरती त्यागी, पूजा शर्मा, नीरज त...