संभल, जुलाई 26 -- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संगठन के आह्वान पर शुक्रवार को जनपद के भगवंतपुर देवी पार्क में शिक्षामित्रों ने एकत्र होकर अपने दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में शिक्षामित्रों की भावनाएं उमड़ पड़ीं और उन्होंने एक स्वर में सरकार से मृत शिक्षामित्रों के परिवारों के लिए सम्मानजनक सहायता की मांग उठाई। श्रद्धांजलि सभा के बाद शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन बहजोई स्थित डीएम कार्यालय पर डिप्टी कलेक्टर अवधेश कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षामित्रों ने दिवंगत साथियों के परिजनों को आर्थिक सहायता, आश्रितों को नौकरी और स्थायी समाधान की मांग रखी। इस मौके पर संगठन के नेमपाल सिंह यादव, रविंद्र कुमार खारी, पदम सिंह यादव, मुनेश कुमार यादव, महेश या...