एटा, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस पर उपेक्षित शिक्षामित्रों ने उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में शिक्षामित्रों की समस्याओं का तत्काल निदान कराये जाने की मुख्यमंत्री से मांग की गई है। ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने बताया है कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 23 वर्षो शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षामित्र स्नातक, बीटीसी उत्तीर्ण हैं। मंहगाई के दौर में शिक्षामित्रों को मात्र दस हजार रुपये मानदेय 11 माह का दिया जा रहा है, जिससे शिक्षामित्रों के परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है। आर्थिक, मानसिक रूप से परेशान शिक्षामित्र आत्मघाती कदम उठाने को विवश हो रहे हैं। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने अपना प्रस्ताव शासन को भेज दिया...