महाराजगंज, सितम्बर 15 -- महराजगंज, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्त के नेतृत्व में रविवार को शिक्षामित्रों का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को उनके आवास पर मुलाकात किया। कैशलेस चिकित्सा की सुविधा मिलने पर आभार पत्र सौंपकर धन्यवाद ज्ञापित किया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री द्वारा पूर्व में प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर शिक्षामित्रों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया था। इसी का परिणाम है कि सरकार ने संवेदनशील पहल करते हुए शिक्षामित्रों के लिए राहतकारी कदम उठाए। जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता के कहा कि बीते पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि व कैशलेस इलाज जैसी महत्वाकांक्...