गंगापार, जुलाई 25 -- फूलपुर, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर विकासखंड के शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को अपने अपने विद्यालयों में काली पट्टी बांध शिक्षण कार्य किया। इनकी मांग हैं कि उन्हें सम्मानजक मानदेय, मूल विद्यालय वापसी, महिला शिक्षामित्रों की उनकी ससुराल के विद्यालय में तैनाती दी जाए। संघ के जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने बताया कि आज के ही दिन शिक्षामित्रों का वेतन चालीस हजार से घटाकर दस हजार के मानदेय पर नियत कर दिया गया था।जिसके विरोध में शिक्षामित्र प्रत्येक वर्ष पच्चीस जुलाई को काला दिवस मनाते हैं। निवेदिता तिवारी, नगीना देवी, गीता राकेश, मो.शमीम, श्यामजी शर्मा, संतोष द्विवेदी, राजकुमार यादव, मानिकचंद्र, राकेश कुमार, पूनम मौर्या, नागेन्द्र मोहन आदि ने काली पट्टी बांधी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...