एटा, जुलाई 25 -- प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तहसील क्षेत्र में शिक्षामित्रों ने काला दिवस मनाते हुए विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया गया। साथ ही प्रदेश सरकार की शिक्षामित्रों के प्रति दोहरी नीति को लेकर रोष जताया गया। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला महामंत्री राष्ट्रदीप पचौरी ने बताया कि सात साल पूर्व उच्चतम न्यायालय ने 25 जुलाई 2017 को समायोजन रद्द करने बाद से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षामित्र तिल-तिलकर मर रहे हैं। सुद्योतकर यादव ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने सात साल पहले 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त कर दिए जाने का आदेश दिया गया था। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त करने, दो बार टीईटी कराकर अन्य शिक्षामित्रों को भी सहायक अध्यापक बनाये जाने का आदेश दिया गया था। एसोस...