शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- निगोही। बच्चों की पढ़ाई बाधित होने से परेशान अभिभावकों ने बीएसए को प्रार्थनापत्र दिया। प्रार्थनापत्र के माध्यम से डड़िया गांव के दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र कभी समय से स्कूल नहीं आते। चूंकि ग्रामीण एरिया के अधिकतर विद्यालय शिक्षामित्र के ऊपर चल रहे हैं, इसलिए उनके समय से न पहुंचने से बच्चों की पढ़ाई पर खासा असर पड़ रहा है। वह लोग गरीब हैं, इसलिए बच्चो को प्राइवेट विद्यालय में नहीं भेज सकते। अभिभावकों ने बीएसए से शिक्षामित्रों को समय से विद्यालय भेजने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...