लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन देकर पंचायत चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण में शिक्षामित्र को बीएलओ न बनाए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि ज्यादातर शिक्षामित्र विधानसभा मतदाता सूची में पहले से ही बीएलओ हैं। शिक्षामित्र अपने निवास के पास ही प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। इसके कारण स्थानीय स्तर पर ग्रामीण निराधार पक्षपात का आरोप लगाते हैं इससे शिक्षामित्र परेशान होते हैं। इसके अलावा यह भी बताया कि शिक्षामित्र ग्रीष्मकालीन अवकाश में चलने वाले समर कैंप की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शिक्षामित्रों से समय-समय पर अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य लिए जाते हैं लेकिन जिन कार्यों में पारिश्रमिक अधिक होता है उनमें शिक्षामित्र को शामिल नहीं किया जाता है। ऐसे में शिक्षाम...