मैनपुरी, जुलाई 4 -- आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आगरा रोड स्थित जिला कार्यालय एसपी कंप्यूटर सेंटर पर हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष सनत कुमार पांडेय ने कहा कि मैनपुरी का संगठन शिक्षामित्रों के सम्मान के लिए संघर्ष करता रहेगा। किसी भी हालत में शिक्षामित्रों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभम शक्ति भदौरिया ने कहा कि शिक्षामित्रों के मानदेय को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी सहयोग नहीं करते। समय से उपस्थिति जिला कार्यालय पर नहीं भेजते। जिससे समय पर मानदेय नहीं मिल पाता। जिलामंत्री आदित्य कुमार ने कहा कि शिक्षामित्रों के समर कैंप का मानदेय भी अभी नहीं दिया गया है। जिससे शिक्षामित्रों रोष व्याप्त है। जिला प्रभारी विनीत प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र एकजुटता बनाए रखें। प्रदेश नेतृत्व शिक्षामित्रों के हित...