बिजनौर, मई 19 -- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लॉक जलीलपुर की एक आवश्यक बैठक का आयोजन बीआरसी कार्यालय स्याऊ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह तथा संचालन ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख शिक्षामित्र विगत 20 वर्षों से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं, परंतु प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मांग की कि शिक्षामित्रों की समस्याओं को तत्काल स्वीकार करते हुए शिक्षामित्रों को राहत प्रदान की जाए अन्यथा जल्द ही प्रदेश के शिक्षामित्र लखनऊ की सड़को पर आन्दोलन के लिए वाध्य होंगे। बैठक मे योगेश कुमार, आबिद खां, गजेन्द्र सिहं, विनोद कुमार, ब्रह्मपाल सिहं आदि ने ...