हरदोई, सितम्बर 18 -- संडीला। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला महामंत्री रविंद्र पाल राजपूत, संजीव कुमार सिंह, ललित शुक्ला, जयभान सिंह आदि ने विधायक अलका अर्कवंशी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने कहा है कि शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा मित्र को कैशलेस इलाज और सम्मानजनक मानदेय वृद्धि की घोषणा की गई है। जिससे शिक्षा मित्रों एवं उनके परिवारों में हर्ष व्याप्त है। शिक्षामित्र संघ जिला हरदोई सम्मान सहित सादर आभार व्यक्त करता है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा का शासनादेश जल्द से जल्द जारी करवाया जाए। जिससे कार्यरत लगभग चार हजार शिक्षामित्रों का भविष्य उज्जवल हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...