प्रयागराज, जुलाई 11 -- समग्र शिक्षा अभियान एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तहत जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षामित्रों का मानव संपदा पोर्टल पर सेवा विवरण/डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखा है कि शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन के संबंध में सूचना और उपभोग प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बीएसए ने सुझाव दिया है कि पोर्टल पर शिक्षामित्रों का डाटा अपडेट कराने की कार्यवाही सावधानीपूर्वक करें, ताकि भविष्य में शिक्षामित्रों के सेवा इतिहास से संबंधित डाटा में किसी भी प्रकार त्रुटि रह जाने के कारण वाद/विवाद की आशंका न रहे। शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन प्रक्रिया में यदि सेवा विवरण...