कौशाम्बी, अगस्त 19 -- बीआरसी कड़ा में मंगलवार को फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) का प्रशिक्षण शिक्षामित्रों व शिक्षकों को दिया गया। पहले चरण में दो बैच बनाकर 100 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर बीईओ नीरज कुमार उमराव भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण में संदर्भदाता बीडी राना, रेणु वर्मा, प्रभाकर मिश्र, दिनेश श्रीवास्तव, रामभवन शर्मा व प्रथम संस्था के राजेश यादव ने पांच दिनों में अकादमिक वर्ष में पाठयपुस्तक, कार्यपुस्तिका व अन्य शिक्षण अधिगमों की समझ, एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठयपुस्तकों, पाठयपुस्तक आधारित कार्यपुस्तिका, पठन अभ्यास एवं प्रवाहपूर्ण पठन पर समझ, अकादमिक वर्ष के शिक्षक संदर्शिका की समग्र समझ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कक्षाकक्ष में उसके क्रियान्वयन के लिए बेहतर प्रयोग और उपाय बताए। जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा...