लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता स्कूल शिक्षा महानिदेशक मोनिका रानी ने शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोईयों को तय तिथि को मानदेय के भुगतान का आश्वासन दिया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने गुरुवार को यहां अपने एक बयान में दी है। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज स्कूल शिक्षा महानिदेशक से उनके कार्यालय में मिला था। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक को बताया कि प्रदेश भर के शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा रसोइया को समय पर मानदेय नहीं मिलता। मिलता भी है तो दो या तीन माह बाद मिलता है। इसकी भी कोई निर्धारित तिथि तय नहीं है परिणामस्वरूप तीनों संवर्ग के कर्मी मानदेय की बाट जोहते रहते हैं। लिहाजा मानदेय को प्रत्येक माह की एक या दो तारीख को शिक्षकों की...