चतरा, मई 29 -- लावालौंग प्रतिनिधि झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार का परिणाम खास तौर पर शिक्षादीप कोचिंग सेंटर के लिए ऐतिहासिक रहा, क्योंकि प्रखंड के टॉप 10 में शामिल 8 विद्यार्थी इसी संस्थान से हैं। इस प्रखंड की टॉपर कशिश रानी रही, जिन्होंने लमटा स्कूल से परीक्षा दी और 96.6% अंक प्राप्त किए। लेकिन उसके बाद के पायदानों पर शिक्षादीप कोचिंग के छात्रों का दबदबा देखने को मिला। मनीष कुमार, करिश्मा कुमारी, उज्जवल कुमार, नेहा कुमारी, पीहू कुमारी, सपना कुमारी, अमित कुमार और नीलम कुमारी जैसे नाम उन छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने 90 प्रतिशत के करीब या उससे ऊपर अंक लाकर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। शिक्षादीप कोचिंग सेंटर के निदेशक संजीत कुमार मिश्रा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह...