देहरादून, जुलाई 28 -- सरकारी स्कूलों के एक निश्चित दायरे में नए प्राइवेट स्कूल नहीं खुल पाएंगे। सरकारी स्कूलों में लगातार घट रही छात्र संख्या को देखते हुए सरकार इस पर विचार कर रही है। नए स्कूल खोलने के मानकों में सरकारी स्कूलों से दूरी के पैमाने की सिफारिश शिक्षा विभाग की समिति ने की है। बीते अप्रैल माह में शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या के अध्ययन के लिए शिक्षा विभाग की समिति का गठन किया था। ढाई महीने के अध्ययन के बाद समिति ने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इसमें छात्रों की घटती संख्या को लेकर कई कारण गिनाए गए हैं। इनमें एक बड़ा कारण यह भी माना गया कि सरकारी स्कूलों के निकट बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल खुलने की वजह से भी छात्र संख्या पर असर पड़ा है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग की समिति ने नए प्राइवेट ...