देहरादून, जुलाई 28 -- शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बुदियादी बदलाव किए गए हैं। राज्य में प्रदेश में ई-एजुकेशन का दायरा बढ़ाया जा रहा है। एनईपी-2020 के पांच साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर शिक्षा मंत्री ने एनईपी के तहत किए गए प्रयोग और नवाचारों का ब्योरा जारी किया। मीडिया को जारी बयान में शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने इन पांच सालों में बुनियादी शिक्षा में व्यापक बदलाव की ओर कदम बढ़ाए। शिक्षा में नवाचार और कौशल विकास को प्राथमिकता दी। बस्ते का बोझ कम कर स्कूलों को ई-एजुकेशन जोड़ने की दिशा में काम किया। इसका दायरा और बढ़ाया जा रहा है। ऑनलाइन शिक्षण पद्धति के लिए 45 हजार शिक्षकों को इन पांच साल में प्रशिक्षित किया गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि एनईपी के तत उत्त...