देहरादून, सितम्बर 24 -- एलटी समायोजित पदोन्नत शिक्षक संघर्ष मंच ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से सेवा नियमावली में पदोन्नत शब्द को हटाने की मांग की। पदोन्नत शब्द जुड़ने से बेसिक से एलटी में आने वाले शिक्षकों को उनकी एलटी कैडर के वेतनमान की गई पूर्व की सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वर्ष 2014 से पहले तक ऐसे मामले में शिक्षकों को समायोजित माना जाता था। जबकि 2014 से समायोजित के स्थान पर पदोन्नत कर दिया गया है। मंगलवार देर रात शिक्षा मंत्री से उनके यमुना कालोनी स्थित आवास में मुलाकात के दौरान मंच के अध्यक्ष दिगम्बर फुलोरिया और महासचिव सुजान बुटोला ने विस्तार से इस विषय को रखा। कहा कि 26 नवंबर 2024 को शिक्षा मंत्री अध्यक्षता में निदेशालय में हुई बैठक में नियमावली में संशोधन पर सहमति बन गई थी। लेकिन अब तक यह विषय कैबिनेट में नहीं आ पाया।...