रामपुर, मार्च 28 -- प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेसियों ने गुरुवार को पूर्व विधायक संजय कपूर के निवास पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आठ मुद्दों को लेकर प्रदेश की सरकार का घेराव किया और उनसे रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दे पर सवाल पूछे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे हो गए। मैं सरकार ने आठ सवाल पूछना चाहता हूं। यह सवाल शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, रोजगार आदि तमाम क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने में सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। कोरोना काल से कुंभ काल तक हमने गंगा घाटों पर लाशों का नजारा देखा है। इसकी जिम्मेदारी किस पर डाली गई, किस पर कार्रवाई की गई, सरकार को यह स्पष्ट करना च...