सीवान, सितम्बर 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के जिला समन्वय समिति का बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने की। बैठक में डीएम ने कार्यक्रम के पूर्व सभी संबंधित विभागों, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य व आईसीडीएस को 14 सितंबर तक ड्यू लिस्ट अद्यतन करने का निर्देश दिया। वहीं, जनसंख्या के आधार पर निर्धारित लक्ष्य के मद्देनजर सभी प्रखंडों में कार्यक्रम पूर्व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया। डीएम ने कृमि संक्रमण के बचाव, इलाज व फायदे के बारे में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। कहा कि...