घाटशिला, नवम्बर 5 -- घाटशिला, संवाददाता। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि झामुमो गठबंधन सरकार के 6 वर्षों के कार्यकाल में घाटशिला विधान सभा का अपेक्षित विकास नहीं हुआ। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं युवाओं को रोजगार देने में सरकार पूरी तरह विफल है। जल, जंगल और जमीन के संरक्षण करने के नाम पर राजनीति करने वाली झामुमो गठबंधन सरकार के कार्यकाल में प्राकृतिक संसाधनों की लूट-खसोट हो रही है। डॉ गोस्वामी ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। डॉ गोस्वामी मंगलवार को गुड़ाबांदा प्रखंड के बालियापुसी फुटबॉल मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...