किशनगंज, अक्टूबर 13 -- बिशनपुर। निज संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा उम्मीदवार के चयन और उनके नाम के घोषणा की प्रक्रिया जारी है। चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाएं जोर पकड़नी शुरू हो गई है। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव को लेकर चर्चाएं आम हो गई है। इसी कड़ी में हिंदुस्तान ने नौकरी पेशा लोगों के साथ संवाद करते हुए यह जानने का प्रयास किया कि उनका विधायक कैसा होना चाहिए। हमारा विधायक क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का त्वरित हल करने वाला होना चाहिए, क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सदन में मजबूती के साथ उठाने वाला तथा जनहित की सोच रखने वाला होना चाहिए। अर्जुन लाल मांझी, शिक्षक हमारा विधायक जनहित से जुड़े समस्याओं का न निदान करने वाला होना चाहिए। युवाओं के विकास और शि...