ललितपुर, दिसम्बर 31 -- आगामी वर्ष 2026 में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार सृजन, सामाजिक कल्याण एवं कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करता रहेगा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, इसी संकल्प के साथ कार्य कराए जाएंगे। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने जनपद के समस्त नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि यह संध्याकाल आत्मचिन्तन, अनुभवों से सीख लेने तथा नये संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। बीते वर्ष जनपद में अनेक चुनौतियों के बावजूद जन सहयोग से विकास के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। जिलाधिकारी ने आगामी वर्ष में जनपदवासियों से आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता, अनुशासन बनाये रखत...