देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। बरहज के नरसिंह डांड निवासी चौधरी राजित सिंह यादव अपने कार्यो व लेखनी से काफी मशहूर थे। उन्होंने उत्तर भारत में अहीर जाति को यादव लिखने, शिक्षा की तरफ मुखातिब होने और सामाजिकता से लैस होने की मुहिम को अंजाम दिया था। वह उपेक्षित जातियों की एकता के प्रबल पक्षधर थे। उक्त उद्गार रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर स्मृति दिवस पर सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने व्यक्त किया। सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि सजाज के बच्चों को लिखने, पढ़ने, नशा से दूर रहने सहित 15 आवश्यक बिंदुओं पर कार्य करने का सुझाव दिया था। उन्हें सुरेश नारायण सिंह यादव, संजय यादव, सतेंद्र यादव, उत्तिम यादव, रामप्यारे यादव, रामअशीष यादव, मनोहर यादव, मुरलीधर यादव, मनिकरा...