कोडरमा, दिसम्बर 24 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित क्षेत्र स्तरीय 'भारत को जानो' प्रतियोगिता में डीएसपी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर भारत विकास परिषद की ओर से एक सम्मान समारोह आयोजित कर विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा, सचिव विमल पचीसिया, प्रो. सीएल पांडे, संपर्क प्रमुख धर्मेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह एवं समाजसेवी वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ वीरु यादव बतौर अतिथि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि डीएवी कोडरमा के विद्यार्थी शिक्षा, बौद्धिक क्षमता एवं प्रतियोगिताओं के हर क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर र...