मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के अंतर्गत बुधवार को आईटीआई कालेज में अधिकारी, व्यापारी व उद्यमियों व नागरिको के लिए विशेष संवाद कार्यक्रम हुआ। इसमें विभिन्न वर्गों के लोगों, व्यापारी संगठन एवं औद्योगिक संगठन तथा वरिष्ठ नागरिकों ने अपने विचार रखे। संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ सहारनपुर मंडल कमिश्नर अटल कुमार राय, डीएम उमेश मिश्रा व जिले के प्रबुद्धजनों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त प्रबुद्धजन सेवानिवृत आईएएस चौबे सिंह वर्मा, सेवानिवृत्त आईपीएस रंजन द्विवेदी, प्रोफेसर सुनीता शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सलेक चंद्र ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर विकसित उत्तर प्रदेश 2047 तक और कैसे बेहतर कार्य कर बनाया जा सकता है इस पर जोर दिया गया । इ...