बिजनौर, जनवरी 1 -- अफजलगढ़। विद्यालय परिसर में आयोजित शिक्षा, संस्कार और संवाद संगम के दौरान अध्यापकों तथा अभिभावकों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर मंथन किया गया। वृहस्पतिवार को गांव अगवानपुर स्थित मीरी पीरी खालसा अकादमी में नववर्ष के मौके पर अभिभावक-शिक्षक मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया। अभिभावकों को पीए-3 परीक्षा की कॉपियां तथा परिणाम दिखाए गए। विद्यालय में अध्यापकों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, मेहनत और सुधार सहित अन्य बिंदुओं पर अभिभावकों से मंथन किया। अभिभावकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक सुझाव साझा किए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनप्रीत सिंह संधू ने नए साल को "नया वर्ष नई सोच, नए लक्ष्य और नई ऊर्जा का प्रतीक करार देते हुए उपस्थित जनों को नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभिभावक और शिक्षक मिलकर ...