शामली, नवम्बर 19 -- बाबरी। उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय खानपुर में बुधवार को मिशन शक्ति टीम एवं एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा संयुक्त रूप से नशा मुक्ति एवं महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, अपराध से सुरक्षा, हेल्पलाइन सेवाओं एवं आत्मरक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक कुसुमपाल सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह चरित्र, शिक्षा और भविष्य को भी बर्बाद कर देता है। उन्होंने बताया कि नशे से दूर रहने का सबसे प्रभावी तरीका है-सही संगति रखना, तनाव से बचना और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना।इस दौरान महिला पुलिस कर्मी नीरज ने छात्राओं को नशा मुक्...