अयोध्या, सितम्बर 10 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश -2047 अभियान के तहत कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। युवाओं एवं किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य़ अतिथि पूर्व आईएएस राजीव कपूर ने कहा कि आज भी उत्तर प्रदेश कुछ मामलों में बहुत से प्रांतों से पीछे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि 22 वर्षों के बाद कृषि का परिदृश्य कैसा हो, इस परिकल्पनाओं पर युवाओं और किसानें को ध्यान देने की जरूरत है। कहा कि 2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। क...