समस्तीपुर, दिसम्बर 8 -- शाहपुर पटोरी,। विषयों के ज्ञान के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व के विकास एवं राष्ट्रीयता को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। युवा ही देश के कर्णधार हैं। उनके कंधे पर विकसित भारत की जिम्मेदारी है। उक्त बातें सोमवार को एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी में आयोजित दीक्षारंभ समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अजय कुमार ने कही। समारोह में पीजी समाजशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र के अलावा बीएड में नव-नामांकित छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करते हुए उनके वर्ग की शुरुआत की गई। प्राचार्य डॉ अजय कुमार, मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ पार्वती कुमारी, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त विवि अधिकारी प्रो बिंदेश्वर दास, सेवानिवृत्त विवि प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। ...