हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अंचल प्रमुख अर्चना शुक्ला और उप अंचल प्रमुख बिभूति भूषण राउत ने मंडल में दो दिवसीय दौरा किया। उन्होंने सोमवार को शाखा प्रमुखों की समीक्षा बैठक कर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों और ग्राहक सेवा रणनीति पर चर्चा की। मंगलवार को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति मनमोहन सिंह चौहान से भेंट कर महिलाओं और दिव्यांगों के लिए शौचालय निर्माण के अलावा ग्रामीणों के लिए जल कूलर प्रदान करने की घोषणा की। वहीं उन्होंने हल्द्वानी पहुंचकर शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। स्कूल परिसर में 101 पौधे लगाए गए और सुलेख प्रतियोगिता के 10 विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...