हरिद्वार, अगस्त 30 -- आर्य समाजियों ने शिक्षा, चिकित्सा, निशुल्क न्याय के साथ ही चरित्र निर्माण, बेरोजगारी को दूर करने आदि को लेकर निकाली जा रही आर्य राष्ट्र निर्माण यात्रा को सफल बनाने के लिए आह्वान किया। यात्रा 23 नवंबर को निकाली जाएगी। वक्ताओं ने आर्य समाज के प्रचार प्रसार पर जोर देकर नशा मुक्त रहने, चरित्र निर्माण पर फोकस किया। शनिवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में आर्य समाज की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि आर्य समाज ने कुरुतियों से दूर रखने का काम किया है और आज बढ़ती नशावृत्ति के कारण बढ़ रहे विभिन्न तरह के अपराधों तथा विकृत्तियों से मुक्ति के लिए आर्य समाज के प्रवर्तक महर्षि दयानंद के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...