बेगुसराय, नवम्बर 4 -- बरौनी/तेघड़ा,निज संवाददाता। तेघड़ा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क समेत हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ा है। पहले शिक्षा व्यवस्था बदहाल थी, अब विद्यालयों की दशा में सुधार हुआ है। पहल सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में आनेवाले मरीजों की संख्या नगण्य थी वहीं अब नि:शुल्क इलाज और दवा मिल रही है। जंगलराज में सड़कों की स्थिति बदतर थी लेकिन अब सड़कों का चहुंओर जाल बिछाने का काम किया गया है। सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक नल का जल व शौचालय की सुविधा पहुंचायी गई है। विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली, बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए साईकिल योजना, बिहार लोक सेवा आयोग के तहत 2.57 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की गई। आज सरकारी विद्यालयों में सरकारी शिक्ष...