गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- गाजियाबाद। लोहियानगर स्थित हिन्दी भवन में विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में बुधवार को लोगों ने शिक्षा, कृषि और शहर की साफ-सफाई पर संवाद के जरिये सुुझाव दिए। कृषि, बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के वर्ष 2047 विजन तैयार करने के लिए संवाद कार्यक्रम हुआ। ऊर्जा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के तहत सभी विभागों के सुझाव आमंत्रित किए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वाति पाठक ने गाजियाबाद के द्वारा वाल वाटिका और आंगनबाड़ी केंद्रों के वर्तमान स्थिति और चुनौती के संबंध में तकनीकी एवं डाटा प्रबंधन सामुदायिक सहभागिता का सुझाव दिया। बेसिक शिक्षा विभाग की रूबी शर्मा ने समग्र विकास, ...